मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fire in Moving Car : शिवपुरी में बीच शहर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर सुरक्षित, देखे.. LIVE VIDEO - कार मालिक ने शिकायत नहीं की

शिवपुरी शहर में चलती कार में आग लग गई. इंजिन में आग लगते ही चालक कार से बाहर आ गया. कार पूरी तरह से जल गई. वह पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई. बचाया जाता है कि कार काफी पुरानी थी और इसमें गैस किट लगी हुई थी. (Fire in a moving car in Shivpuri) (Fire in a car and driver safe)

Fire in a moving car in Shivpuri
शिवपुरी में बीच शहर में चलती कार में आग

By

Published : May 25, 2022, 12:27 PM IST

शिवपुरी।शहर की सिटी कोतवाली के पास सनराइज होटल के सामने मंगलवार रात अचानक एक कार में आग भड़क गई. चलती कार के इंजन में से अचानक धुंआ निकला और इसके बाद कार धुंआ व आग की लपटों में तब्दील हो गई. चालक ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई. कार चालक सीधे सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और लगी आग की सूचना दी.

शिवपुरी में बीच शहर में चलती कार में आग

फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई :सूचना मिलते ही तत्काल सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने कार में लगी आग की सूचना फायर बिग्रेड तक पहुंचाई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कार में भड़की आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले इंजन से उठी आग कार के अंदर पहुँच गई. इससे कार में रखे कपड़े आदि सामान भी जलकर राख हो गए. जिस कार में आग लगी थी वह ओल्ड मॉडल मारुति 800 कार है, इसका नंबर था एमपी 08 सी 9449 है. ये कार मनोज रघुवंशी के नाम दर्ज है.

कार मालिक ने शिकायत नहीं की : कार मालिक ने आगजनी की इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज नहीं कराई. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमारिया का कहना है कार में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया गैस किट में आग लगना प्रतीत हुआ है. कार मालिक ने अब तक कार में आग लगने की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है.

Lawyer protest Bhopal: चक्काजाम कर हंगामा करने वाले लगभग 60 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज

पुराने वाहनों में LPG सिलेंडर से दौड़ रही हैं पुरानी कारें :शिवपुरी शहर में पुरानी कार सहित ऑटो को चलाने में बेधड़क LPG गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. वाहनों में गैस सिलेंडर को वाहन मालिक इस तरह छिपाकर रखते हैं, जिससे सिलेंडर किसी को दिख न सके. LPG गैस सिलेंडर का उपयोग पुरानी कारों में ज्यादातर किया जा रहा है. इससे हादसे की लगातार आशंका बनी रहती है. यातायात पुलिस ने LPG गैस सिलेंडर लगाकर चल रहे वाहनों का चेकिंग अभियान कई महीने से नहीं चलाया है. (Fire in a moving car in Shivpuri) (Fire in a car and driver safe)

ABOUT THE AUTHOR

...view details