मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग की लपटों ने बर्बाद किया घर, अब दर दर भटकने को मजबूर परिवार - शिवपुरी फायर ब्रिगेड

शिवपुरी के बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में चाय वाले की झोपड़ी जमकर खाक हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर गया हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

fire broke out in hut in shivpuri
चाय वाले की झोपड़ी जमकर खाक, पूरा सामान भी जला

By

Published : May 1, 2021, 1:31 PM IST

शिवपुरी।जिले के बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 में शुक्रवार को अचानक एक चाय वाले की झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान हादसे में झोपड़ी में रखा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आग लगने के 1 घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड

जानकारी के अनुसार, बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-8 के निवासी हाकिम के घर उस वक्त आग लगी, जब वह घर पर नहीं था. अपने परिवार के साथ वह किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था. आग की लपटें देख पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना नगर परिषद की फायर बिग्रेड को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड करीब 1 घंटे बाद हादसे की जगह पर पहुंची. तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

गेहूं की फसल में लगी आग, पचास हेक्टेयर से ज्यादा की फसल खाक

पीड़ित के पास खाने को भी कुछ नहीं बचा

पीड़ित ने बताया कि वह चाय बेचकर अपनी घर-गृहस्थी चलाता था. लेकिन कोरोना कर्फ्यू में चाय की दुकान बंद होने के बाद वह मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था. झोपड़ी में आग लगने के बाद अब उसके पास खाने-पीने तक का सामान नहीं बचा है. हादसे में सारा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित की माने तो, हादसे में झोपड़ी में रखा हुआ 50 किलो चना, 2 क्विंटल गेहूं, 20 हजार रुपए नगद जलकर खाक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details