शिवपुरी।जिले के बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 में शुक्रवार को अचानक एक चाय वाले की झोपड़ी में आग लग गई. इस दौरान हादसे में झोपड़ी में रखा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आग लगने के 1 घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड
जानकारी के अनुसार, बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-8 के निवासी हाकिम के घर उस वक्त आग लगी, जब वह घर पर नहीं था. अपने परिवार के साथ वह किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था. आग की लपटें देख पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना नगर परिषद की फायर बिग्रेड को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड करीब 1 घंटे बाद हादसे की जगह पर पहुंची. तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.