शिवपुरी।जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने 9 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के तहत मामला दर्ज किया है. शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र के मनका गांव में 100 से 150 लोग मटकी तोड़ आयोजन में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे. जिसकी सूचना पटवारी प्रहलाद सिंह वर्मा ने पिछोर थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने 9 लोगों पर नामजद एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी में मटकी तोड़ प्रतियोगिता में शामिल 9 पर नामजद FIR - social distancing was not being followed
शिवपुरी के पिछोर के मनका गांव में 100 से 150 लोग मटकी तोड़ आयोजन में शामिल हुए थे, जिनमें से 9 नामजद एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मटकी तोड़ प्रतियोगिता
पिछोर में जन्माष्टमी दे दिन ग्रामीणों ने मटकी तोड़ आयोजन किया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इससे पहले क्षेत्र का भ्रमण कर रहे पटवारी ने देखा कि मनका गांव में लोग मटकी तोड़ कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत उसने की थी.