मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में लॉकडाउन का उल्लंघन, मृत्युभोज और शादी में जुटी भीड़, दो पर FIR - violating lockdown

शिवपुरी में कोरोना काल में पिछोर क्षेत्र में 2 सामूहिक आयोजनों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. खनियाधाना की दबियांकला ग्राम पंचायत में राम गोपाल यादव की मां के देहांत पर बेटों ने मृत्युभोज का आयोजन किया. वहीं चौमुहा ग्राम पंचायत के ककरौठा गांव में हल्केराम ने अपनी बेटी की शादी में नियमों को तोड़ते हुए मेहमान बुलाए.जिसके बाद प्रशासन ने दोनों पर केस दर्ज करा दिया है

violating lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : May 19, 2021, 7:18 PM IST

शिवपुरी। जिले के पिछोर क्षेत्र में कोरोना काल में 2 सामूहिक आयोजन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. खनियाधाना की दबियांकला ग्राम पंचायत में राम गोपाल यादव की मां के देहांत पर बेटों ने मृत्युभोज का आयोजन किया. वहीं चौमुहा ग्राम पंचायत के ककरौठा गांव में हल्केराम अपनी बेटी की शादी का आयोजन कर रहा था जिसमें 100 से अधिक लोगों की भीड़ जुटी. मामले की जानकारी सामने आने के बाद पिछोर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. और दोनों पर केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह ने खोड़, भौंती, पिछोर और खनियाधाना का दौरा किया था और इस दौरान अधिकारियों को धारा 144 का उल्लंघन होते हुए मिला.

दुकानदार पर केस दर्ज

वहीं जिले के बदरवास नगर में एक दुकानदार ने मंगलवार को बर्तन की दुकान खोल ली, तहसीलदार के निर्देश पर आरआई ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक मुकुल गोयल कोरोना कर्फ्यू के दौरान बर्तन की दुकान खोलकर लोगों को बर्तन बेच रहा था.

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, जारी है कार्रवाई

जिसके बाद तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया है और राजस्व निरीक्षक के आवेदन पर पुलिस ने मुकुल गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details