शिवपुरी।रासायनिक उवर्रकों (chemical fertilizers) की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो, इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए हर कदम उठाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister jyotiraditya scindia) ने बताया कि रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री मनसुख मांडविया के विशेष सहयोग से ग्वालियर चम्बल अंचल के विभिन्न जिलों में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सम्भव हो पा रही है. इसके लिए उन्होंने मनसुख मांडविया के प्रति आभार व्यक्त किया.
शिवपुरी के लिए रवाना हुआ खाद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Minister Aswani Vaishnav) के सहयोग से रेलवे रैक तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके कारण विभिन्न पोर्ट से खाद तेजी से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है. खाद की उपलब्धता की जिलेवार जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिवपुरी जिले के लिए एक रैक खाद कांडला पोर्ट से गुरुवार को रवाना हो चुकी है.