मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में प्याज की घटतौली और आढ़त से किसान परेशान - शिवपुरी किसान परेशान

रसमा मंडी में आदेश के बाद प्याज बेचने जा रहे किसानों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मंडी प्रशासन ने आदेश जारी कर प्याज खरीदी के निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडी में व्यापारी प्याज लेकर आए किसानों से 5% की राशि के साथ साथ पल्लेदारी भी वसूली जा रही थी.

onion
प्याज

By

Published : Jun 10, 2021, 7:54 PM IST

शिवपुरी। पिपरसमा मंडी में आदेश के बाद प्याज बेचने जा रहे किसानों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मंडी प्रशासन ने आदेश जारी कर प्याज खरीदी के निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडी में व्यापारी प्याज लेकर आए किसानों से 5% की राशि के साथ साथ पल्लेदारी भी वसूली जा रही थी. इसके अतिरिक्त तोल के समय 40 किलो प्याज की जगह 42 किलो प्याज तोली जा रही थी.

आढ़तियों की मनमानी से किसान परेशान.

पेट्रोल पंप पर घटतौली-धांधली का खुलासा करने पर खिंची तलवारें, समीक्षा बैठक में हुआ विवाद

प्याज की तोल को लेकर हुए विरोध के बाद मंडी प्रशासन ने इन सभी पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिए थे. इसके बावजूद मंडी प्रबंधन के आदेशों की अवहेलना करने से व्यापारी नहीं चूक रहे. वहीं आदेशों के बाद भी प्याज बेचने आए किसानों के साथ 5% कमीशन के साथ पल्लेदारी भी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details