शिवपुरी। पिपरसमा मंडी में आदेश के बाद प्याज बेचने जा रहे किसानों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मंडी प्रशासन ने आदेश जारी कर प्याज खरीदी के निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडी में व्यापारी प्याज लेकर आए किसानों से 5% की राशि के साथ साथ पल्लेदारी भी वसूली जा रही थी. इसके अतिरिक्त तोल के समय 40 किलो प्याज की जगह 42 किलो प्याज तोली जा रही थी.
मंडी में प्याज की घटतौली और आढ़त से किसान परेशान
रसमा मंडी में आदेश के बाद प्याज बेचने जा रहे किसानों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मंडी प्रशासन ने आदेश जारी कर प्याज खरीदी के निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडी में व्यापारी प्याज लेकर आए किसानों से 5% की राशि के साथ साथ पल्लेदारी भी वसूली जा रही थी.
प्याज
पेट्रोल पंप पर घटतौली-धांधली का खुलासा करने पर खिंची तलवारें, समीक्षा बैठक में हुआ विवाद
प्याज की तोल को लेकर हुए विरोध के बाद मंडी प्रशासन ने इन सभी पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिए थे. इसके बावजूद मंडी प्रबंधन के आदेशों की अवहेलना करने से व्यापारी नहीं चूक रहे. वहीं आदेशों के बाद भी प्याज बेचने आए किसानों के साथ 5% कमीशन के साथ पल्लेदारी भी ली जा रही है.