शिवपुरी।कोरोना के कहर के चलते अन्नदाता पहले से ही परेशान हैं, मानसून के शुरूआत में बारिश न होने और फिर अचानक आई बाढ़ से किसान तबाह हो गया. वहीं अब एक बार फिर बारिश के पूरी तरह थम जाने से शिवपुरी का किसान परेशान है. भूखा मरने की कगार पर खड़ा किसान अब बादलों का मुंह ताक रहा है.
किसानों का कहना है कि बरिश न होने के कारण पूरी फसल नष्ट हो चुकी है. भूखों मरने की नौबत आ गई है. अभी तक सरकार ने उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया, जिससे अब अगली फसल की तैयारी में भी संकट आ गया है.