शिवपुरी।खनियाधाना क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु उपलब्ध एकमात्र नहर बुधना नहर है, जिसके पानी से अपने खेतों की सिंचाई कर किसान साल भर के लिए अपनी फसल तैयार करता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से इस वर्ष किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से खेतों में खड़ी हरी-भरी फसल सूखने के कगार पर है और किसानों द्वारा लगाई गई लागत भी न मिल पाने की स्थिति बन रही है.
सिंचाई के लिए नहर का पानी नहीं मिलने से किसान परेशान - सिंचाई के लिए पानी
जिले में सिंचाई के नहर का पानी नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द उन्हें पानी नहीं दिया जाता है, तो वह चक्का जाम करेंगे.
किसानों का कहना है कि सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के चलते हमारी फसल सूखने के कगार पर है. वहीं बुधना नहर के एसडीओ विकास तिवारी का कहना है कि डैम में पानी न होने के कारण नहर में सिंचाई हेतु पानी नहीं छोड़ा जा सकता है. जो पानी डैम में उपलब्ध है, वह खनियाधाना की जलापूर्ति के लिए बचा कर रखा गया है. जब किसानों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की तब उन्होंने खुद को शिवपुरी मुख्यालय पर होना बताया और फोन काट दिया. जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यदि किसानों की फसल खराब होती है, तो ऐसी स्थिति में किसान कैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएगा. इसका जवाब देने के लिए कोई भी आला अधिकारी उपलब्ध नहीं था. किसानों ने कहा कि यदि जल्दी ही उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब वह चक्का जाम करेंगे और आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.