शिवपुरी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर पोहरी विधानसभा (Pohri Assembly) क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) से मुलाकात की. बैराड़ में किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताई.
डेढ़ माह से नहीं हुआ सर्वे
क्षेत्र के किसानों ने बाढ़ (Flood) और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने और फसल नुकसान पर जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की. किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि बैराड़ तहसील (Tehsil Bairad) क्षेत्र में डेढ़ माह पहले पार्वती नदी (Parvati river) में आई बाढ और अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई, लेकिन राजस्व अधिकारियों द्वारा अभी तक कई गांवों में फसल नुकसान का सर्वे तक नहीं किया गया.
नदी से घिरा गांव
किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बताया कि खटका गांव दोनों ओर से नदी से घिरा हुआ है. बाढ़ के पानी में इस गांव के किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई. बाढ़ के पानी के साथ बहकर आए कंकर पत्थर खेतों में भर गए, जिस कारण से अगली फसल होना भी संभव नहीं है. इस गांव के किसान पूरी तरह से सड़क पर आ चुके हैं. इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस गांव का नाम बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची से गायब है.