मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर भेजे गए गेहूं का अभी तक नहीं हुआ भुगतान, परेशान किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

शिवपुरी में किसान फसल का भुगतान नहीं हो पाने को लेकर परेशान हैं. जिसके लिए कई बार वे क्षेत्र के विधायक को इस बारे में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर किसान आज अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.

farmers-reached-collectorate
किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

By

Published : Jul 28, 2020, 7:56 PM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस में रहने वाले किसान लगातार कलेक्टर को ज्ञापन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना भेजा था, लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. किसानों का कहना है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इसी मामले को लेकर आज किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे.

किसान लगातार परेशान हो रहा है, उसको समर्थन मूल्य पर भेजी गई फसल का अभी तक पेमेंट नहीं हुआ है और सरकार भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधे बैठी हुए है. शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को भी इस मामले में अवगत कराया गया था. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से आज शिवपुरी कलेक्ट्रेट में किसानों का ताता लग गया.

सभी किसान अपने-अपने आवेदन लेकर शिवपुरी कलेक्टर के पास पहुंचे तो आनन-फानन में शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी पहुंच गए और वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी कलेक्टर अनूपपुर एमपी से इस पूरे मामले में बातचीत की. लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो इस संबंध में शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलेक्टर अनूग्रह एपी से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details