शिवपुरी। शनिवार को मंडी में प्याज बेचने आए किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामा अधिक तौल व आड़त लेने पर शुरू हुआ. हंगामा होते देख मौके पर मौजूद तहसीलदार भाग गए. किसानों ने मंडी सेकेट्री पर व्यापारियों से मिले होने के आरोप भी लगाए हैं. बाद में पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसानों को समझाइश दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
प्याज की अधिक तौल को लेकर किसानों का मंडी में हंगामा
पिपरसमा मंडी में शनिवार को जब किसान प्याज लेकर आए तो अधिक तौल को लेकर विरोध किया. विरोध करने पर आड़तियों ने प्याज की खरीदी बंद कर दी. इसको लेकर मंडी में मौजूद किसानों ने हंगामा कर दिया. यह हंगामा करीब 2 घंटे तक चलता रहा. हंगामा होते देख मौके पर मौजूद तहसीलदार अपने वाहन को लेकर मौके से भाग गए. किसानों ने बताया कि मंडी में किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है. 40 किलो की जगह 42 किलो की तौल की जा रही है और तौल खत्म होने पर एक बोरी फ्री में आड़तियों द्वारा ली जा रही है.
किसानों का मंडी में हंगामा, इतना ही नहीं 5 प्रतिशत आड़त भी किसानों से वसूल की जा रही है. जब अधिक तौल का विरेाध किया तो आड़तियों व व्यापारियों ने माल की खरीदी करने से मना कर दिया और कहा कि लॉकडाउन में तुम्हारा माल और कोई नहीं खरीदेगा लौट-फिरकर यहीं वापस आना होगा. वहीं किसानों ने मंडी सेकेट्री एएस तोमर पर व्यापारियों से मिले होने के आरोप लगाए और कहा कि एक कच्ची रसीद पर खरीदी की जा रही है और माल के दाम भी सही न लगाकर औने-पौने दामों पर प्याज खरीदी जा रही है. वहीं राजस्थान के किसान भी इसी मंडी में प्याज बेचने आ रहे हैं उन पर भी कोई रोक नहीं लग रही है. किसानों ने यह भी आरोप लगाए कि यहां मंडी की रसीद बना दी जाती है और 8 किलोमीटर दूर हवाई पट्टी पर उन्हें प्याज की तौल कराने जाना पड़ती है जिससे वह परेशान हो रहे हैं.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से बातचीत कर समझाइश दी इसके बाद दोबारा से मंडी में खरीदी शुरू हो सकी. वहीं किसानों ने बताया कि मंडी में उनके लिए कोई सुविधा नहीं है. मंडी में सेनेटाइजर व मास्क नहीं हैं. एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने कहा कि इस बार प्याज की बंपक पैदावार हुई है. जिस कारण मंडी हर क्षेत्र का किसान प्याज बेचने आ रहा है और इसी वजह से मंडी में प्याज बेचने आए किसानों की लाइन लग जाती है जिससे खरीदी में परेशानी आती है. इसलिए अब अलग-अलग दिन तहसीलदार किसानों की प्याज की तौल मंडी में की जाएगी. वहीं राजस्थान के व्यापारी मंडी में प्याज नहीं बेच सकेंगेे इसके लिए बार्डर पर चैकिंग लगवा दी गई है.