मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने किया माधव चौक पर चक्काजाम, 15 दिन से बिजली सप्लाई बंद होने पर भड़के

शिवपुरी में 15 दिन से बिजली सप्लाई ना होने से परेशान किसानों ने चाबी घर के सामने हंगामा कर दिया. जिसके बाद एमपीईबी अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया और तुरंत सप्लाई शुरू करवाई.

farmers blocked the road
किसानों ने किया चक्का जाम

By

Published : Oct 30, 2020, 3:06 PM IST

शिवपुरी। शहर के माधव चौक पर किसानों ने चक्का किया है. जाम नौहरी खुर्द में रहने वाले किसानों ने आज शिवपुरी के माधव चौक पर चक्काजाम कर दिया. किसानों का कहना है कि 15 दिन से बिजली सप्लाई बंद है. जिसके चलते उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

किसानों ने बताया कि पशु प्यास से मर रहे हैं और लाइट सप्लाई बंद होने के कारण किसानों को भी भारी समस्याएं आ रही है. इसको लेकर शिवपुरी के चाबी घर पर भी किसानों ने हंगामा किया. साथ ही जिले के मेन चौराहे पर माधव चौक पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. आनन-फानन में एमपीईबी के अधिकारी हरकत में आए और लाइट सप्लाई चालू करवाने का आश्वासन दिया गया.

15 दिन से गांव में बिजली नहीं पहुंच रही थी. जिससे लोग लंबे समय से परेशान थे. जिसके चलते लोगों ने जिले के मानव चौक पर आकर चक्काजाम किया. जिसके बाद एमपीईबी के अधिकारी हरकत में आए. आनन-फानन में किसानों को लाइट सप्लाई चालू करवाने का आश्वासन दिया. किसानों ने एमपी बी के दफ्तर में चाबी घर पर भी हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details