शिवपुरी। पिछोर अनुभाग के भौंती खरीदी केंद्र पर किसानों का बुरा हाल है. किसानों को मैसेज प्राप्त होने के कई दिनों बाद भी बारदाना नहीं मिल रहा है. किसान खुले आसमान के नीचे अपने अनाज के साथ रहने को मजवूर हैं.
शिवपुरी : बारदाना नहीं मिलने से किसान परेशान - Bhaunti Procurement Center
जिले के पिछोर के भौंती में बारदाना न मिलने से किसान परेशान हैं. खुले आसमान में कई दिनों से अपने माल के साथ केंद्र पर बैठे हैं किसान.
![शिवपुरी : बारदाना नहीं मिलने से किसान परेशान Farmers are worried due to non-availability of gunny in Shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7280632-330-7280632-1589988080209.jpg)
बारदाना न मिलने से किसान हो रहे परेशान
इतना ही नहीं आंधी तूफान के साथ बारिश का भय भी किसानों को सता रहा है. कई किसानों ने सीधे आरोप लगाया है कि बड़े-बड़े व्यापारियों को रात के अंधेरे में पैसे लेकर खाली बारदाना दिया जा रहा है और कई किसान 8 से 10 दिन तक यहीं पड़े हैं.
फिर भी उन्हें अभी तक बारदाना नहीं मिला.जब इस संबंध में मीडिया ने संबंधित अधिकारियों से बात की तो यही कहते नजर आए की जैसे ही ऊपर से बारदाना आ जाएगा तो सभी किसानों को मिल जाएगा.