मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Farmer Suicide: इल्ली मारने की दवा पीकर किसान ने की आत्महत्या, परिजन बोले- समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस - Shivpuri farmer took medicine to kill worm

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के डंगोरा गांव में एक किसान घर पर फसल के कीड़े मारने वाली दवा (insect repellent) का सेवन कर लिया. परिजन युवक को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. (Shivpuri Farmer Took Medicine) यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Shivpuri Farmer Suicide
किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 5, 2022, 6:26 PM IST

शिवपुरी।इंदार थाना क्षेत्र के डंगोरा गांव निवासी वीरेंद्र कुशवाह ने घर में रखी फसल में कीड़े मारने की दवा पी ली. (Shivpuri farmer commits suicide) इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां वीरेंद्र कुशवाह (40) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक वीरेंद्र कुशवाह के पुत्र मोनू कुशवाह ने बताया कि, उसके पिता खेती किसानी का काम करते थे. कुछ दिनों से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.

इल्ली मारने की पी थी दवा: किसान ने फसल के कीड़े मारने वाली दवा का घर पर सेवन किया था. उसने दवा का सेवन किस वजह से किया यह अज्ञात है. मृतक वीरेंद्र ने जब कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था तब घर के सदस्य नहीं थे. कुशवाह के पुत्र मोनू कुशवाह के मुताबिक किसान शराब के नशे का भी आदी था. इस कारण उसकी मानसिक स्थिति भी सही नहीं रहा करती थी.

Sheopur Firing: पुरानी रंजिश में फायरिंग, तीन की हालत गंभीर

समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस: मृतक के परिजनों के मुताबिक अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस लेट होने की वजह से चार पहिया वाहनों को तलाशते रहे. काफी देर होने के बाद एक निजी वाहन की मदद से वीरेंद्र को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वीरेंद्र के परिजनों का कहना था कि कई बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस 2 घंटे विलंब से पहुंची. अगर समय पर एंबुलेंस मुहैया हो जाती तो जान भी बच सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details