शिवपुरी।इंदार थाना क्षेत्र के डंगोरा गांव निवासी वीरेंद्र कुशवाह ने घर में रखी फसल में कीड़े मारने की दवा पी ली. (Shivpuri farmer commits suicide) इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां वीरेंद्र कुशवाह (40) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक वीरेंद्र कुशवाह के पुत्र मोनू कुशवाह ने बताया कि, उसके पिता खेती किसानी का काम करते थे. कुछ दिनों से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
इल्ली मारने की पी थी दवा: किसान ने फसल के कीड़े मारने वाली दवा का घर पर सेवन किया था. उसने दवा का सेवन किस वजह से किया यह अज्ञात है. मृतक वीरेंद्र ने जब कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था तब घर के सदस्य नहीं थे. कुशवाह के पुत्र मोनू कुशवाह के मुताबिक किसान शराब के नशे का भी आदी था. इस कारण उसकी मानसिक स्थिति भी सही नहीं रहा करती थी.