शिवपुरी। जिले में किसानों को भूखों मरने की नौबत आ गई है. किसानों का कहना है कि हमारी फसल का भुगतान नहीं हुआ है. अपनी इसी समस्या को लेकर किसान शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के घर पहुंचे. जहां किसानों ने गेहूं की फसल का पेमेंट डलवाने की गुहार लगाई है. वीरेंद्र रघुवंशी ने यह भी कहा कि बाय की सिंह जैसे भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर कलेक्टर से भी बातचीत की थी इसके चलते सिंह का ट्रांसफर तो हो गया लेकिन अभी तक बर्खास्त नहीं हुआ है.
परेशान किसान पहुंचे विधायक के घर परेशान किसान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के घर पहुंचे और अपने गेहूं के पेमेंट डलवाने की गुहार लगाई. विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों के चलते लापरवाही हुई, बाय के सिंह जैसे भ्रष्ट अधिकारी को ट्रांसफर ही नहीं बल्कि बर्खास्त कर देना चाहिए.
बाय के सिंह किसान कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर हैं जिनका एक सोशल मीडिया पर रिश्वत मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ था. शिवपुरी कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे और शिवपुरी कलेक्टर को भी अवगत करा चुके है. वीरेंद्र रघुवंशी ने यह भी कहा कि बाय की सिंह जैसे भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर कलेक्टर से भी बातचीत की थी इसके चलते सिंह का ट्रांसफर तो हो गया लेकिन अभी तक बर्खास्त नहीं हुआ है.
वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि सिंह का ट्रांसफर कर देना ही दंड नहीं बल्कि सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए. बाय के सिंह जैसे भ्रष्ट अधिकारी किसी भी पद पर बैठने लायक नहीं है. जो भ्रष्ट अधिकारी है उसके सभी सबूत होने के बाद भी अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया. पहले ही कलेक्टर से मांग रखी थी कि बाकी सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए.
वीरेंद्र रघुवंशी ने किसानों को भरोसा दिया कि मेरी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान के लिए मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की है और जल्द से जल्द किसानों की जो गेहूं की फसल का पेमेंट नहीं हुआ है उसकी समस्या का समाधान किया जाए.