मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में किसान की गला रेत कर हत्या, आरोपी ने मर्डर के बाद डिलीट की कॉल डिटेल - शिवपुरी में मर्डर

शिवपुरी में किसान की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (murder in shivpuri)

murder in shivpuri
शिवपुरी में मर्डर

By

Published : Jan 23, 2022, 8:22 PM IST

शिवपुरी।सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करसेना में किसान राकेश पुत्र मंशाराम जाटव (48) की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार (murder in shivpuri) से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

खेत में पड़ी मिली लाश
परिजनों ने बताया कि राकेश रात को घर से मंदिर जाने की बात कह कर निकला था. देर रात तक जब वापस नहीं आया, तो परिवार वालों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया, तो उसने फोन अटेंड नहीं किया. सुबह राकेश की तलाश की गई, तो उसकी लाश उसके ही खेत पर पड़ी मिली.

जानलेवा तीसरी लहर, आंकड़े दे रहे गवाहीः 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची भी शामिल

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की विवेचना में लग गई है. पुलिस ने राकेश का मोबाइल खंगाला तो उसकी पूरी कॉल डिटेल डिलीट मिलीं. सुभाषपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हत्यारे ने राकेश को फोन करके बुलाया होगा. वारदात को अंजाम देने के बाद कॉल डिटेल डिलीट कर दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details