मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: मौसम की बेरुखी से परेशान हो रहे अन्नदाता, फसल बर्बाद होने की कगार पर - किसान परेशान

शिवपुरी में पिछले 14 दिनों से बारिश नहीं हुई है, मौसम की इस बेरुखी से किसान काफी परेशान है. कुछ दिन और बारिश न हुई तो किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी.

बड़ेगांव में बारिश न होने से किसान परेशान है.

By

Published : Jul 25, 2019, 4:16 AM IST

शिवपुरी। जिले में बारिश न होने से किसानों की फसले बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो सारी फसले खराब हो जाएगी. जिससे किसानों की कमर टूट जाएगी.

बड़ेगांव में बारिश न होने से किसान परेशान है.

शिवपुरी की पांच तहसीलों में इतनी बारिश हो चुकी है कि फसलें बच जाएं, लेकिन शिवपुरी अनुविभाग की बात करें तो यहां बीते दो पखवाड़ों से बारिश ने नहीं हुई है. जिससे यहां के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि दो-तीन दिन और बारिश नहीं हुई तो किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा.

अगर बारिश नहीं हुई तो किसानों की हालत बदतर हो जाएगी. फसलें बरबाद होने की स्थिती में किसानों का सरकार की तरफ से मदद की आस है. अगर किसानों को कोई सरकारी मदद मिलती है तो ही किसानों की हालात में सुधार आ सकता है. अन्यथा किसान को भुखमरी से तड़पने को मजबूर हो सकता है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details