शिवुपरी। जिला अस्पताल में नर्सों व डॉक्टरों द्वारा की जा रही लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन कोई ना कोई लापरवाही डॉक्टरों और नर्सों द्वारा बरती जा रही है. वहीं सोमवार की देर शाम एक प्रसूता की डिलीवरी के बाद हुई मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए. करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने घर ले गए. प्रसूता ने एक लड़की को जन्म दिया था लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उसे एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में नर्सों व डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
शिवपुरी जिला अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने प्रसूता का शव थाने ले जार अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टॉफ कर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी निवासी प्रसूता को परिजन रविवार को दोपहर करीब 2 बजे उसे जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए लाए थे. ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद प्रसुता ने एक बेटी को जन्म दिया बेटी को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. मंगलवार सुबह डॉक्टर व नर्स कोतवाली पहुंचे और बताया कि दो दिन से अस्पताल में भर्ती प्रसूता की अचानक तबीयत बिगड़ी तो इलाज शुरू किया गया और डॉक्टर उसे अंदर लेकर गए तभी उसने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने हड़ताल की बात कही है वहीं प्रसूता के शव के साथ परिजन कोतवाली पहुंचे और स्टॉफ पर कार्रवाई करने पर अड़े हुए हैं.