शिवपुरी। जिले के मेडिकल कॉलेज की एक बार फिर व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिससे अब यहां भर्ती मरीजों के परिजनों के बैठने तक कि व्यवस्था नहीं हो पा रही है. मरीजों के परिजन अस्पताल के बाहर लगे टेंट में धूप से तप रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज में परेशान मरीजों के परिजन, अस्पताल के बाहर टेंट में बैठने को मजबूर - shivpuri corona news today
शिवपुरी का चर्चित मेडिकल कॉलेज करोड़ों की लागत से बनाया गया है, लेकिन इस मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों को बैठने तक की व्यवस्थाएं नहीं हैं. मरीजों के परिजनों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं.
![मेडिकल कॉलेज में परेशान मरीजों के परिजन, अस्पताल के बाहर टेंट में बैठने को मजबूर Medical college](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11707974-445-11707974-1620647153758.jpg)
कोरोना से ठीक हो रहे लोगों पर बड़ा खतरा, ब्लैक फंगस से जा सकती है आंखों की रोशनी
- मरीजों के परिजन परेशान
दरअसल, शिवपुरी का चर्चित मेडिकल कॉलेज करोड़ों की लागत से बनाया गया है, लेकिन इस मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों को बैठने तक की व्यवस्थाएं नहीं हैं. मरीजों के परिजनों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में देशभर के अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन परेशान नजर आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की छोटी-छोटी अव्यवस्थाओं से जिले के लोगों की समस्या और अधिक बढ़ गई है.