शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर कोरोना योद्धा बनकर अपनी ड्यूटी बखूबी अदा कर रहे हैं. इसके बावजूद मरीजों के तीमारदार डॉक्टरों के साथ बदसलूकी कर देते हैं या अस्पताल परिसर में ही डॉक्टरों के खिलाफ हंगामा काट देते हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिला अस्पताल से सामने आया, जहां डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों से आइसोलेशन वार्ड से बाहर कर दिया. यही बात परिजनों को नागवार गुजरी और डॉक्टरों के खिलाफ हल्ला बोल दिया. हालांकि परिजनों का आरोप है कि उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
दरअसल, शिवपुरी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू में डॉक्टर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बढ़ती तीमारदारों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने भीड़ को बाहर कर दिया. इसी बात से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा काट दिया. वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू सहित अन्य भागों में भर्ती मरीजों के परिजनों को वार्ड से बाहर निकाला था.