शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंह निवास गांव में ओवर ब्रिज के पास एक घर के सामने रेत के नीचे विस्फोटक सामग्री दबे होने की सूचना मिली (explosion found in front of house). जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विस्फोटक सामग्री रखे क्षेत्र को सील किया. पुलिस ने ग्वालियर से बम स्क्वायड टीम को बुलाया, जिसने जांच पड़ताल कर रेत के नीचे से 2 डायनामाइट बम बरामद किए. बम स्क्वायड टीम ने दोनों बमों को ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिए (gwalior bomb squad defused bomb). जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
घर के सामने सीमेंट में दबा मिला बम:जानकारी के अनुसार सिंह निवास गांव के पास से निकला फोरलेन बाइपास के ओवर ब्रिज के ग्वालियर की ओर जाने वाली सर्विस रोड के पास सिरनाम सिंह राजावत का घर है. घर के सामने रेत का ढेर पड़ा हुआ है. सिरनाम सिंह के छोटे बेटे ने बताया कि बुधवार सुबह वह हर दिन की तरह बेलपत्री लेने गया था, तभी उसे जमीन में तार दिखे. उसने अपने घर में पूछा कि यह तार किसने बिछाया है. उसने तार को फोल्ड करना शुरू किया तो वह तार उसके घर के सामने पड़े बजरी के ढेर में दबे हुआ मिला (explosion found in front of house in shivpuri). जब उसने बजरी के ढेर को हटाया तो वह एक सीमेंट के टीले से दबा हुआ था. जिसके बाद छोटे बेटे ने पुलिस को सूचना दी.