मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई, 8 लाख रूपए की शराब सामग्री जब्त

शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग ने विशेष दल गठित कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां अवैध शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपए बताई जा रही है.

excise-department-seized-illegal-liquor
आबकारी विभाग ने अवैध शराब की जब्त

By

Published : Jul 13, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 10:40 PM IST

शिवपुरी। अनलॉक-1 के बाद से ही लगातार क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां अवैध शराब बिक्री का कार्य तेजी से चल रहा है. इसी के चलते लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्‍टर ने निर्देश जारी किए हैं.

कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन भी किया गया है, जो शराब के निर्माण, परिवहन सहित संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसी कड़ी में कंजर डेरो पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां जब्त की गई अवैध शराब सहित सामग्री की अनुमानित मूल्‍य 8 लाख रपपये आंकी जा रही है.

आबकारी विभाग ने अवैध शराब की जब्त

पिछोर में शराब का अवैध निर्माण और विक्रय किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वृत प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर ने दबिश देकर 1 सौ 15 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 7 आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details