शिवपुरी। जिले के कोलारस में अतिक्रमणकारियों ने जगह-जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध फड़ जमा लिए हैं, जिनको देखने वाला कोई नहीं है. अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह बस स्टैंड के लिए आवंटित हुई जमीन पर फड़ लगाकर बैठ गए हैं और जिम्मेदार अधिकारी कार्यालयों में बैठकर अतिक्रमणकारियों को अघोषित सहमति दे रहे हैं.
विदित हो कि नगर में बस स्टैंड की कमी वर्षो से यात्रियों को खलती रही है और अस्थाई बस स्टैंड का संचालन मुख्य एबी रोड से किया जाता है. भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के चलते यहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. हर बार चुनावों में कोलारस में बस स्टैंड बनाने की मांग उठती थी और चुनावों के समय बस स्टेंड का मुद्दा गर्माता रहता है.
कोलारस में बस स्टैंड बनाने के लिए जमीन की फाइल 2014 से पेंडिंग थी. लेकिन कांग्रेस शासन में राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कोलारस में बस स्टैंड कि फाइल को हरी झंडी दे दी थी.
बस स्टैंड बनाने के लिए राजस्व विभाग ने जमीन पुरानी अनाज मंडी शीतला माता मंदिर के पास नगर परिषद को आवंटित कर दी थी, लेकिन भू भाटक राशि जमा न होने के कारण बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका.