मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने MP सरकार और सिंधिया से मांगा जवाब, प्रचार में सरकारी वाहन उपयोग करने का आरोप - मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार और सिंधिया से जवाब मांगा है.

scindia
सिंधिया

By

Published : Sep 17, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:39 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार और सिंधिया से जवाब मांगा है.

चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी उपयोग करने का आरोप
दरअसल, पिछले दिनों सिंधिया मुरैना में चुनाव का प्रचार प्रसार करने गए थे. जहां उन्होंने रोड शो किया था. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उनपर निशाना साधा था कि सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वह पुलिस की गाड़ी थी. जबकि चुनाव प्रचार में किसी सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की शिकायत पर चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य सरकार और गृह विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि चुनाव आयोग ने इस मामले में 3 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं.

सिंधिया के इस मामले में प्रदेश के गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है. ऐसे में सिंधिया पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है. उन्होंने मुरैना में जिस पुलिस वाहन से प्रचार किया था, उस पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगा था, सिंधिया राज्यसभा सासंद हैं, इसलिए वे सरकारी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं. वहीं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा कि जल्द ही चुनाव आयोग को इस संबंध में जवाब दे दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details