मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: भारत निर्वाचन आयोग ने 'बूथ लेवल' एप का ऑनलाइन दिया प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को ‘बूथ लेवल’ एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Booth level app training
बूथ लेवल ऐप संबंधित प्रक्षिक्षण

By

Published : Oct 3, 2020, 8:12 PM IST

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में 3 अक्टूबर यानी शनिवार को आयोग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को ‘बूथ लेवल’ एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया.

‘बूथ लेवल’ एप के जरिये मतदाताओं द्वारा मतदान के समय पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी. इसके अलावा प्रदाय वोटर स्लिप मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही मतदाताओं द्वारा मतदान की पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी. साथ ही रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी पता चल सकेगा.

अगर कोई मतदाता दोबारा वोट डालने आता है, तो ‘बूथ लेवल’ एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा. इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी. प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कार्यालय के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details