शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 70 साल के बुजुर्ग अपनी पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लेकिन कुर्सी में बैठे जिम्मेदारों को न तो इस बुजुर्ग की परवाह है, और ना इन्हें अपनी जिम्मेदारी की कोई फिक्र है. मजबूर होकर बुजुर्ग कई बार जनसुनवाई से लेकर जिला कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन दूर-दूर तक इन्हें न्याय की कोई उम्मीद नहीं झलक रही है.
पेंशन के लिए भटक रहा 70 साल का बुजुर्ग, दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर
शिवपुरी जिले में 70 साल के बुजुर्ग अपनी पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इन्होंने कलेक्ट्रेट में तीन बार आवेदन दिया. लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.अब अपनी वृद्धा पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
शिवपुरी के मनिहार कॉलोनी में रहने वाले 70 मिश्री शाक्य की मानें, तो इनका कहना है कि इन्होंने कलेक्ट्रेट में तीन बार आवेदन दे चुके हैं. लेकिन फिर भी अभी तक इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. और अब अपनी वृद्धा पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है.
बुजुर्ग का कहना है कि इन्होंने जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था, और जिला कलेक्टर को भी आवेदन दे चुके हैं. लेकिन फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. लिहाजा गुरूवार को फिर मजबूर बुजुर्ग आवेदन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. लिहाजा 70 साल के बुजुर्ग पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि आम लोग अपनी समस्याओं के लिए कितने परेशान होते हैं.