शिवपुरी। कोलारस में इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरोदिया गांव में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. वहीं दोनों भाइयों को बचाने गई एक बुजुर्ग महिला भी पानी में डूब गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी में बड़ा हादसा, दो बच्चों सहित तीन की डूबने से मौत - Children died due to drowning in pond
शिवपुरी में दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां तालाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों सहित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.
![शिवपुरी में बड़ा हादसा, दो बच्चों सहित तीन की डूबने से मौत Children died due to drowning in pond](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8835850-thumbnail-3x2-kundan.jpg)
थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा, कि बरोदिया में बने तालाब के पास बलिया बाई जाटव के साथ चारा काटने गए दो मासूम पोते खेलते हुए तालाब में नहाने चले गए. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों मासूम बच्चे डूबने लगे, जिन्हें डूबता देख दादी ने भी तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से तीनों डूब गए.
तालाब में दोनों बच्चों समेत बुजुर्ग को डूबता देख, 5 वर्षीय बच्ची ने गांव में जाकर दी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों के तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला, जिन्हें तुरंत बदरवास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया.