मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri MP News शिवपुरी जिले में धमाके की आवाज के साथ कंपन होने से लोगों में फैली दहशत

By

Published : Aug 31, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 7:53 PM IST

शिवपुरी जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां जंगल में धमाके की तेज आवाज के साथ कंपन होने से लोगों में दहशत फैल गई. क्षेत्र के लोगों में यही चर्चा का विषय बना हुआ है. बुधवार सुबह लगभग 11:15 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ ही धरती कांपने की घटना से लोग डर गए. घरती कांपने का अहसास 30 किलोमीटर दूर तक हुआ. Vibrations with Heavy sound, sound of explosion Shivpuri MP, Panic among people

Earth shook with heavy sound of explosion in Shivpuri district people panic
कंपन होने से लोगों में फैली दहशत

शिवपुरी।तेज धमाके और धरती में कंपन के बाद रन्नोद, कोलारस, पिछोर,भौती, मायापुर जैसे स्थानों से खोड़ में लोगों के पास फोन आना प्रारंभ हो गये. कुछ फोन खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता के पास भी आए. घटना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी तुरंत आवाज की दिशा की ओर रवाना हुए. उन्होंने सबसे पहले ग्राम सुलार पहुंचकर जानकारी ली. आवाज की दिशा वीरा की ओर से आना बताया गया तो तुरंत पुलिस टीम वीरा पहुंची. वहां जानकारी मिली कि आवाज कुंडलपुर मंदिर के पास बाली पहाड़ी के ऊपर से आई है.

Chhindwara MP News : छिंदवाडा के अमरवाड़ा में 4 दिन में कई बार कांपी धरती, ग्रामीणों में दहशत

जंगल में पहुंची पुलिस टीम :पुलिस को लोगों ने बताया कि कुछ फाइटर जेट विमान भी देखे गए हैं. खोड़ चौकी प्रभारी पूरी टीम के साथ कुंडलपुर पर बने मंदिर के महंत को साथ में लेकर जंगल की सर्चिंग कर रहे हैं. पुलिस टीम में खोड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक दिलीप रावत, आरक्षक संजय धाकड़ आदि लोग मौजूद हैं. ये टीम घटना के स्थान की तलाश कर जानकारी एकत्र कर रही है. Vibrations with Heavy sound, sound of explosion Shivpuri MP, Panic among people

Last Updated : Aug 31, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details