शिवपुरी। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अन्य स्थानों से अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. भूखे-प्यासे मजदूरों को घर जाने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. दिनारा से करीब 7 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रवेश को लेकर पुलिस मुस्तैद है. मध्य प्रदेश के जिगना थाने और उत्तर प्रदेश के रक्सा थाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि अनावश्यक रूप से किसी का आना-जाना ना हो सके.
हजारों मजदूरों को बॉर्डर पर रोका, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
लॉकडाउन के चलते हजारों की संख्या में मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए मध्य प्रदेश के जिगना थाने और उत्तर प्रदेश के रक्सा थाने पर पुलिस बल तैनात है.
हजारों मजदूरों को बॉर्डर पर रोका
महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से अपने घर को लौट रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोक दिया जाता है. पुलिस द्वारा पहले लिखित परिचय मांगा जाता है. इसके लिए मजदूरों को कई घंटों बॉर्डर पर गर्मी में झूलसना पड़ता है. मजदूरों का कहना है कि वैसे तो सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर तय कर लौट रहे हैं, ऐसे में यहां भी एंट्री के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि इस बीच मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
Last Updated : May 3, 2020, 2:10 PM IST