शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील क्षेत्र में किसानों को नकली खाद उपलब्ध कराकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. अब तक पिछोर तहसील क्षेत्र में नकली खाद के कई मामले सामने आ चुके है. इसकी शिकायत भौंती थाना सहित एसडीएम पिछोर से भी दर्ज कराई जा चुकी है. ऐसी ही नकली खाद की शिकायत को लेकर इमलिया गांव के किसान एक जुट होकर पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस जा रहे थे. जहां रास्ते में ही किसानों को रोककर नकली खाद के मामले को रफादफा करने की कोशिश खाद वितरण केंद्र के व्यापारी द्वारा की गई. (shivpuri duplicate fertilizer trader)
नकली खाद खपा रहा था व्यापारीः इमलिया गांव के रहने वाले किसान अशोक कुमार लोधी ने बताया कि उन्होंने भौंती नगर के रामनिवास गुप्ता के खाद वितरण केंद्र से खाद खरीदी थी. उस खाद को उनके द्वारा सरसों के खेतों में डाल दिया गया. परंतु जिस प्रकार से सरसों की फसल अंकुरित होनी थी. उसमें किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं हुआ. खाद को जांचा तो खाद में कंकड़ युक्त काली मिट्टी मिली हुई थी. जिससे उनकी होने वाली फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जब इसकी शिकायत करने मैं अपने गांव के अन्य किसानों के साथ पिछोर के कृषि विभाग ऑफिस आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में खाद व्यापारियों ने रोक लिया और मामले को रफा-दफा करने की बात की गई.(trader was giving duplicate fertilizers) (shivpuri duplicate fertilizers supplying farmers)