शिवपुरी।जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक महिला को आग लगाने का मामला सामने आया है. एक शराबी पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई है. महिला को इलाज के लिए शिवपुरी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
शराबी पति ने पत्नी को किया आग के हवाले, गंभीर हालत में इलाज जारी - नवजीवन हॉस्पिटल
जिले में एक पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे महिला झुलस गई है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्नी को लगा दी आग
बता दें कि महिला का पति शराब पीकर घर आया औेर पत्नी को गाली देकर झगड़ने लगा. जब पत्नी ने गाली देने से मना किया तो पति ने चिमनी से मिट्टी का तेल निकालकर महिला पर डाल दिया और आग लगा दी, जिससे पूरा शरीर झुलस गया है, महिला को इलाज के लिए शिवपुरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नवजीवन हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.