मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर ड्राइवर फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस - सोयाबीन

शिवपुरी के बैराड़ से 3 दिन पहले 11 लाख की कीमत का 278 बोरे सोयाबीन भरा ट्रक मुरैना भेजा गया था, लेकिन ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया. इस मामले में फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Driver absconded with truck loaded with soybean
सोयाबीन से भरकर ट्रक लेकर ड्राइवर फरार

By

Published : Nov 13, 2020, 2:33 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी के बैराड़ से 3 दिन पहले 11 लाख की कीमत का 278 बोरे सोयाबीन भरा ट्रक मुरैना भेजा गया था, लेकिन ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया. इस मामले में फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. गाड़ी को स्थानीय राजेश्वरी ट्रांसपोर्ट कंपनी शिवपुरी से बुक किया गया था. फरियादी ने इस मामले में गुरुवार की देर रात बैराड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बैराड़ निवासी व्यापारी हरिशंकर गुप्ता का कहा है कि, उन्होंने 10 नवंबर शाम 7:00 बजे 278 बोरे सोयाबीन भरकर ट्रक नंबर एमपी 07 एचबी 4553 को बैराड़ से मुरैना शांति सॉल्वेंट कंपनी के लिए भेजा था. इस गाड़ी को शिवपुरी की राजेश्वरी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बुक किया गया था.11 लाख रुपये का सोयबीन से भरा ट्रक 3 दिन बाद भी निर्धारित जगह पर नहीं पहुंचा. ड्राइवर माल समेत फरार हो गया है. ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा हैं. स्थानीय ट्रांसपोर्टर भी इस संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पा रहा है. फरियादी ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामला दर्ज होने के एक दिन बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details