शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित लोहार पुरा की रहने वाली एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी ग्वालियर के रहने वाले गोलू तोमर के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक सबकुछ ठीक चला, इसके बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज - Superintendent of Police Rajesh Singh Chandel
शिवपुरी जिले से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ देहात थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता का कहना है कि जब दहेज लाने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया गया. घर से निकाले जाने के बाद वह मायके पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई. इसके बाद पिता ने दामाद और ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.
पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से न्याय की गुहार लगाई, मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने देहात थाना प्रभारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.