शिवपुरी। करैरा में कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए DJ व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने भी आर्थिक संकट है. जिसके चलते डीजे संचालकों ने स्थानीय प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने शासन से आर्थिक मदद और DJ संचालन की अनुमति की मांग की है.
भुखमरी की कगार पर पहुंचे DJ संचालक, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - छः माह से बन्द DJ
शिवपुरी में कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए DJ व्यवसाय से जुड़े लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है. DJ संचालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
कोरोना संक्रमण के चलते जैसे से लॉकडाउन लगा तो इसका प्रभाव DJ बजाने वाले लोगों पर भी पड़ा. उनका धंधा बंद हो गया, क्योंकि शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रम, धार्मिक जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई थी. अब अनलॉक हो गया, लेकिन DJ के उपयोग वाले आयोजन शुरू नहीं हुए हैं. इसके चलते इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. DJ संचालकों की माने तो वे और उनका परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन सरकार ने उनके लिए कोई राहत नहीं दी है.
मंगलवार को करैरा के सभी DJ संचालक एकजुट होकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां प्रशासनिक अधिकारी को शासन के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही DJ बजाने की अनुमति देने की मांग की है. करैरा तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे 2 दर्जन से अधिक लोगों का कहना था कि उन्हें ज्ञापन के बाद भी अधिकारियों से कोई ठोस भरोसा नहीं मिला है.