मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहभागिता से ही टूटेगी कोरोना चेन: जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील - shivpuri corona update

जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इस अभियान में आप सभी की सहभागिता जरूरी है. जिला कलेक्टर ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जिला शासन-प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहै है.

D.M. Akshay Kumar Singh
जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह

By

Published : Apr 26, 2021, 8:58 AM IST

शिवपुरी।कोविड-19 से संक्रमित होने वालो का दिन-ब-दिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के इस महामारी से आम जनता को बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरे तरीके से कमर कसा हुआ दिख रहा है. जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इस अभियान में आप सभी की सहभागिता जरूरी है. जिला कलेक्टर ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

कोरोना को लेकर लोगों से जिलाधिकारी की अपील

जिला कलेक्टर कोरोना को लेकर अपने जिला में हर वो जरूरी कदम उठा रहे हैं जो सभी जन-मानस के लिए अत्यावश्यक है. जिला कलेक्टर को अपने जिला के लोगों से कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए पूरी सहयोग की उम्मीद भी दिख रही है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इस अभियान में आपकी भूमिका आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोविड से बचाव के लिए जिला शासन-प्रशासन को द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि कई समाजसेवी व सामाजिक संगठन भी प्रशासन के साथ सहयोग कर रहें है।

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए गए 40 बेड, ICU की भी शुरूआत

जनहित में शादियों को टाल रहे हैं लोग

दिलचस्प जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि अभी कई परिवारों में शादी होनी थी। लेकिन कोरोना के इस लहर में कई परिवार जागरूकता का परिचय देते हुए जनहित में स्वेच्छा से शादी समारोह स्थगित कर रहे हैं। अपनी बात को लोगों से साझा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे कई लोग पूरे जागरूकता के साथ कोरोना को मात देने में निरंतर लगे हुए हैं, वैसे ही आप लोग भी लगें. उन्होंने कहा कि सभी जागरूक नागरिक बनकर अपनी भूमिका निभाए और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. अपने आसपास भी लोगों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें। मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें।

ABOUT THE AUTHOR

...view details