शिवपुरी।कोविड-19 से संक्रमित होने वालो का दिन-ब-दिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के इस महामारी से आम जनता को बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरे तरीके से कमर कसा हुआ दिख रहा है. जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इस अभियान में आप सभी की सहभागिता जरूरी है. जिला कलेक्टर ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरोना को लेकर लोगों से जिलाधिकारी की अपील
जिला कलेक्टर कोरोना को लेकर अपने जिला में हर वो जरूरी कदम उठा रहे हैं जो सभी जन-मानस के लिए अत्यावश्यक है. जिला कलेक्टर को अपने जिला के लोगों से कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए पूरी सहयोग की उम्मीद भी दिख रही है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इस अभियान में आपकी भूमिका आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोविड से बचाव के लिए जिला शासन-प्रशासन को द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि कई समाजसेवी व सामाजिक संगठन भी प्रशासन के साथ सहयोग कर रहें है।