शिवपुरी। बैराड़ नगर के नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. लोगों के शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. अव्यवस्थाएं नगर परिषद के स्वच्छता दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. नगर के नया बस स्टैंड पर साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में भी नगर परिषद प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. यहां पदस्थ प्रभारी सीएमओ की उदासीनता का खामियाजा यहां आने वाले यात्रियों और दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है.
शिवपुरी: बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में चारों ओर पसरी गंदगी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई - Shivpuri news
बैराड़ नगर के नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. लोगों के शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. अव्यवस्थाएं नगर परिषद के स्वच्छता दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. नगर के नया बस स्टैंड पर साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में भी नगर परिषद प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.
![शिवपुरी: बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में चारों ओर पसरी गंदगी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई Bairad Nagar Bus Stand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9755675-140-9755675-1607079211332.jpg)
बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए न बैठने की उचित व्यवस्था है और न उन्हें पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है. वहीं साफ सफाई नहीं होने के कारण यात्री प्रतीक्षालय में चारों ओर गंदगी पसरी रहने से बाहर से आने वाले यात्री इधर-उधर भटकते रहते हैं. आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो प्रतिदिन इस बस स्टैंड से तकरीबन 50 बसें गुजरती है. ये बसें बैराड़ नगर के बस स्टैंड से प्रतिदिन मुरैना, विजयपुर सबलगढ़, जौरा, कैलारस, मोहना, श्योपुर, ग्वालियर शिवपुरी और वहां से बैराड़ तक चलती है. करीब 1000 यात्री इन बसों में अपना सफर तय करते हैं. लेकिन बस स्टैंड पर सुविधाएं न होने तथा चारों ओर फैली गंदगी को लेकर यात्री परेशान हैं.
प्रतीक्षालय में बनी पानी की टंकी में कई महीनों से पानी नहीं भरा जा रहा है जिसके कारण यात्रियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. यात्री प्रतीक्षालय में पसरी गंदगी से महिला यात्रियों को भारी परेशानी होती है वे इधर-उधर भटकती रहतीं हैं. पसरी गंदगी और पेयजल की समस्या को लेकर बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदार भी परेशान हैं. दुकानदारों ने कहा कि वे कई बार नगर परिषद कार्यालय पर जाकर अधिकारियों को इस परेशानी से अवगत करा चुके हैं लेकिन यहां पदस्थ प्रभारी सीएमओ के मुख्यालय पर नहीं रहने के कारण शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जबकि नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन यहां से गुजरने वाली बसों से बस स्टैंड के रखरखाव के नाम पर प्रति बस 20 रूपयों की वसूली की जा रही है.