मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद बीमार है स्वास्थ्य केंद्र, चारों ओर गंदगी, खुले में पड़ी हैं एक्सपायर्ड डेट की दवाएं - MP News

जहां एक तरफ पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है, तो वहीं शिवपुरी के उप स्वास्थ्य केंद्र में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है.

स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार

By

Published : Jun 21, 2019, 3:13 PM IST

शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को स्वास्थ्य विभाग ही पलीता लगा रहा है. पोहरी विधानसभा क्षेत्र के झिरी गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार नजर आया.

स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार

उप स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार

वैसे तो मरीज अस्पताल में इलाज कराने आते हैं, लेकिन झिरी गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार है. आलम ये है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की हालत इनती खराब है मानों महीनों से इसकी सफाई ही नहीं हुई हो. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र में सरेआम खुले में एक्सपायर डेट की दवाईयां फेंकी हुई मिली हैं. इतना ही नहीं जिस तरह से एक्सपायरी डेट की दवाईयां फेंकी गई हैं, उन्हें कई बार मवेशी भी खा लेते हैं, जिससे उनकी जान पर भी खतरा मंडरा रहा है.

वहीं जब इस बारे में उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स से बात की गई, तो उनका कहना है कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है और वो अकेले यहां काम करती है, इसलिए अस्पताल की ऐसी हालत है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि बीएमओ साहब को इस बारे में जानकारी ही नहीं है. बीएमओ सुनील गुप्ता ने पूरे मामले की जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details