शिवपुरी।जिले केकरैरा तहसील के दिनारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 100 लीटर कच्ची शराब एवं एक बाइक और अवैध हथियार जब्त किया गया है. फिलहाल शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
भारी मात्रा में शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच के दौरान अवैध हथियार भी किया गया बरामद - Dinara police caught liquor smuggler
शिवपुरी जिले की दिनारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब के साथ एक बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.
![भारी मात्रा में शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच के दौरान अवैध हथियार भी किया गया बरामद Dinara police arrest one accused with illegal weapons and liquor in shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9068440-414-9068440-1601970107439.jpg)
पुलिस के द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर का नाम सुरेश है. जिसकी उम्र 25 साल है. और वह झांसी का रहने वाला है. 100 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक 315 बोर का कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.
बता दे कि इन दिनों पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश में जिले में चुनाव के मद्देनजर हाइवे और बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग की जा रही है. इसी लिसलसिले में पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया और करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने एक बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.