शिवपुरी।आम जनता को मुश्किल के वक्त में मदद मुहैया वाली मध्यप्रदेश पुलिस की '100 लगाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा इन दिनों पुरानी हो चुकी गाड़ियों के कारण चरमरा गई है. जिले के बैराड़ और गोवर्धन थाना क्षेत्रों में डायल-100(dial100) एफआरवी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से खराब है. इस कारण संबंधित थाना क्षेत्रों में घटना, दुर्घटना, अपराध या विवाद होने पर तत्काल पुलिस की सहायता नहीं मिल पा रही है.
25 किमी दूर पोहरी और सुभाषपुरा से इवेंट कवर करने आती है डायल हंड्रेड
किसी भी तरह के विवाद, दुर्घटना या अन्य अपराध के मामले में लोगों को तत्काल पुलिस सहायता के मिल सके. इस उद्देश्य से डायल-100 योजना संचालित है. सेवा देने वाली गाड़ियों के उचित रख-रखाव और समय पर सुधार कार्य नहीं होने के कारण जिले के दो थाना क्षेत्रों को कवर करने वाली डायल 100 एफआरवी दो महीने से ज्यादा समय से खराब पड़ी है.