मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: गांव-गांव जाकर चलाया जा रहा डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान - डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान

शिवपुरी जिले में एम्बेड परियोजना के तहत पिछोर और खनियाधाना के ग्रामों में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. साथ ही लार्वा विनिष्टीकरण का कार्य भी किया गया.

Dengue maleriya awareness campaign
डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 28, 2020, 3:09 AM IST

शिवपुरी।जिला स्वास्थ्य समिति व फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा गोदरेज के सहयोग से शिवपुरी जिले के चयनित ग्रामों में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में टीम ने प्रदर्शन कर लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया. ये कार्य एम्बेड परियोजना के तहत किया जा रहा है.

डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान

जिले में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एएल शर्मा के मार्गदर्शन में पिछोर व खनियाधाना के संभावित प्रभावित ग्रामों में मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रित करने के लिए समुदाय में जाकर प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया. गांव में हैण्डपंप के आसपास जलभराव, छतों पर व खुले में रखे कबाड़ व गन्दगी को समाप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. जिससे बारिश में मच्छरों की पलने से रोका जा सके.

ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ

एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक विजय मिश्रा ने बताया कि एम्बेड टीम द्वारा खनियाधाना ब्लाॅक के ग्राम गूगरी, अडिया, हिंडोरा खेडी, खुरई, भितरगवां और गेदोली और पिछोर ब्लाॅक के डगरिया, खोड, द्वारका, नवलपुरा, तिन्धारी, हीरापुर और चिर्वाहा को मिलाकर 13 गांवों के लगभग 500 परिवारों को मलेरिया, डेंगू और मच्छर से बचाव के साधनों को अपनाने की शपथ दिलाई. समुदाय के साथ मिलकर हैंड पंप के आसपास और गांव के अन्य स्थानों पर जगह-जगह जमा पानी में मच्छर के लार्वा को खत्म करने का काम किया गया.

मरीजों को खोजकर दिया जा रहा इलाज

जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना और जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य ने बताया कि बारिश में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लार्वा विनिष्टीकरण भी जारी रहेगा. साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों में सर्वे कर मरीजों को खोजकर सही इलाज दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details