शिवपुरी। सतना गोलीकांड के विरोध में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की मांग की है.
सतना गोलीकांड के विरोध में ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, सरकारी नौकरी की कर रहे मांग - OBC General Assembly performance
शिवपुरी में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने सतना गोलीकांड के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की मांग की है.
कलेक्ट्रेट पुहंचे ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने 'पुलिस- प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे लगाए, साथ ही गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की. ओबीसी महासभा का कहना है कि, यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, जब ओबीसी महासभा के लोगों को टारगेट किया जाता रहा है,
बता दें कि, सतना जिले के सिंहपुर थाने में थाना प्रभारी ने चोरी के एक आरोपी को लॉकअप के अंदर ही गोली मार दी थी, जिससे आरोपी की जान चली गई है. इस मामले में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर, मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.