मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: वनों की अवैध कटाई के मामले में कार्रवाई की मांग, ABVP ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले में वनों की अवैध कटाई के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सहायक वन परिच्छेद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कटाई पर रोक नहीं लगाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Illegal deforestation case
वनों की अवैध कटाई का मामला

By

Published : Sep 20, 2020, 5:38 AM IST

शिवपुरी। जिले भर में वनों की अवैध कटाई के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सहायक वन परिच्छेद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें खनियाधाना क्षेत्र के वनों की अंधाधुंध कटाई के बारे में बताया गया है. ज्ञापन में बताया गया है कि प्रतिदिन जंगल से 50 से 100 वृक्ष काटे जा रहें है. अपराधियों को प्रशासन का कोई भय नहीं है.

दरअसल, खिरिया गांव (गोलाकोट) के जंगलों के वायरल वीडियो में अपराधी वन विभाग के अधिकारियों के सामने वृक्षों की कटाई कर रहें है, जो कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. अगर ऐसी स्थिति रही, तो क्षेत्र के सभी वन नष्ट हो जाएंगे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने अपराधियों को कठोर से कठोर दण्ड देने और वनों का संरक्षण किये जाने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details