मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में ऋण वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सीएम ने की महिलाओं से बात

By

Published : Sep 21, 2020, 2:09 AM IST

शिवपुरी जिले में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संवाद को सुना.

Debt distribution program organized
ऋण वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिवपुरी। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत स्व-सहायता समूह के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संवाद को कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं ने सुना. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने करैरा विकासखंड के खैराघाट गांव स्थित खाती बाबा समूह की महिलाओं से संवाद किया, जहां आगे बढ़ने और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.


समूह की अध्यक्ष राखी प्रजापति से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बातचीत की. अध्यक्ष राखी ने बताया कि समूह से जुड़कर उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. समूह द्वारा मूर्ति बनाई गई. वहीं इस कोरोना काल में मास्क और पीपीई किट तैयार की गई.

मुख्यमंत्री ने ग्राम संगठन अध्यक्ष भागवती यादव से भी चर्चा की, जिन्होंने समूह की गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधायक जसमंत जाटव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details