शिवपुरी। जिले के नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी में रहने वाली पूजा योगी ने नगर पालिका सीएमओ को आवेदन देकर सहायता की मांग की है. दरअसल महिला के पति की 4 महीने पहले मौत हो गई थी. पूजा योगी के छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं और आय का कोई साधन नहीं है, जिससे बच्चे भी भूखों मरने की कगार पर हैं. पूजा सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं, कलेक्टर को भी आवेदन दिया है, लेकिन 4 मई से आज तक कोई सहायता राशि नहीं मिली. वहीं उनकी मजदूरी की किताब भी बंद कर दी गई है, जिससे उनको अब मजदूरी भी नहीं मिल पा रही. साथ ही मजदूरों के लिए जो सहायता राशि मिलती थी, वो भी नहीं मिल रही है.
घर में कमाने वाले दोनों सदस्यों की मौत, सहायता राशि के लिए दर-दर भटक रही महिला - shivpuri news
नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी में रहने वाली पूजा योगी के पति की 4 महीने पहले मौत हो गई. पूजा के छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं और आय का कोई साधन नहीं है.
सहायता राशि के लिए भटक रही महिलाएं
पूजा की सास सुमन योगी का कहना है कि, पूजा के पति चार महीने पहले खत्म हो चुके हैं. पूजा के छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं और उनकी आय का कोई भी साधन नहीं है. प्रशासन से भी अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है, जबकि कई बार अधिकारियों और कलेक्टर को आवेदन भी दिया गया है. उनका कहना है कि, मेरे दो लड़के थे, दोनों की ही मौत हो चुकी है, अब मेरी बहू और बच्चों का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है.
Last Updated : Oct 8, 2020, 3:53 PM IST