मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri: समाजसेवी के पिता की मौत के बाद, डॉक्टर्स पर लापरवाही के आरोप - समाजसेवी के पिता की मौत

शिवपुरी जिले के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एकता शर्मा ने डॉक्टरों पर और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

death of a patient
समाजसेवी के पिता की मौत

By

Published : May 1, 2021, 7:10 PM IST

शिवपुरी। जिला चिकित्सालय के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में समाजसेवी एकता शर्मा के पिता बीते 10 दिन से भर्ती थे. लेकिन अब समाजसेवी का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके पिता की मौत हुई है. शिवपुरी जिले के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एकता शर्मा ने डॉक्टरों पर और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. एकता शर्मा का कहना है कि मेरे पिता जी 10 दिन से कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जहां डॉक्टरों ने 10 दिन में एक बार भी मेरे पिताजी का हाल नहीं पूछा, उनकी क्या स्थिति है यह नहीं बात की.

समाजसेवी के पिता की मौत

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सड़कों पर उतरी पुलिस, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठियां

3 महीने तक पढ़े रहे जमीन पर

समाजसेवी एकता शर्मा के पिता 3 दिन से जमीन पर पड़े रहे, लेकिन उनकी किसी ने सुध नहीं ली. जब समाजसेवी एकता शर्मा ने इस बारे में सभी को जानकारी दी तब जाकर उनको बेड नसीब हुआ. लेकिन एकता शर्मा का यह भी आरोप है कि वह लगातार 10 दिन से सभी अधिकारियों को फोन लगाकर यह बता रही थी कि यहां पर कोई भी डॉक्टर मेरे पिताजी को देखने नहीं आ रहा है लेकिन फोन लगाने के बावजूद भी डॉक्टरों की लगातार लापरवाही रही. इस कारण एकता के पिता की जान गई है. इस मामले में एकता का कहना है कि जो डॉक्टर ड्यूटी पर थे लेकिन वह देखने नहीं आए उन पर मामला दर्ज होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details