मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिनों बाद जंगल में मिली राज्य मंत्री के लापता भांजे की लाश - निरंजन सिंह राजपूत एसडीओपी पोहरी

छर्च थाना क्षेत्र में राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के भांजे की लाश मिली है, वो दो दिनों से लापता था.

Dead body of Suresh Rathkheda's nephew found two days later
राज्य मंत्री के लापता भांजे की लाश मिली

By

Published : Aug 27, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Aug 27, 2020, 1:18 PM IST

शिवपुरी। पोहरी अनुभाग के छर्च की पुलिया में लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) के लापता भांजे की लाश मिली है, 28 साल का अनिल पिछले दो दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बुधवार रात पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसकी लाश छर्च के जंगल में पुलिया के पास मिली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कहा कि पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जाएगा.

राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के भांजे की लाश मिली

पोहरी अनुभाग के छर्च थाना क्षेत्र के गांव से राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) का भांजा अनिल धाकड़ 24 अगस्त को घर से बाइक में पेट्रोल डलवाने और बाल कटवाने की बात कहकर निकला था. रात तक वापस नहीं लौटने पर मंत्री की बहन मीना धाकड़ ने छर्च थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, राज्यमंत्री के भांजे के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, जिसके बाद युवक के मोबाइल की लोकेशन गलथुनी में दिखी, लेकिन फोन बंद था.

बुधवार रात पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि छर्च के कड़वानी में प्लांटेशन की पुलिया के पास लाश मिली है, जिसकी पहचान भी ग्रामीणों ने अनिल के रूप में की है. छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, मंत्री के छोटे भाई मस्तराम सहित अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा ने पुलिया के पास अनिल की लाश मिलने की पुष्टि की और घटना की पड़ताल शुरू कर दी.

निरंजन सिंह राजपूत एसडीओपी पोहरी ने बताया कि पोहरी से लगभग 40 किमी दूर जंगली इलाके में पुलिया के पास लाश मिली है. ये दो दिन पुरानी प्रतीत हो रही है, जिसके बाद शिवपुरी से एफएसएल टीम को बुलाया गया है और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आत्महत्या है या हत्या.

Last Updated : Aug 27, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details