शिवपुरी।तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत खरई गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाश कुएं में मिली, जिसके बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई हैं. बताया जा रहा है कि घोड़ी की तय रकम में लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था.
जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल को मोहराई गांव से बारात लखन धाकड़ के यहां पहुंची थी. शादी में भूरा यादव की घोड़ी की बुकिंग की गई थी, लेकिन पैसे के लेन-देन के चलते जमकर विवाद हो गया. मामला ठंडा होने पर बारात वापस रवाना हो गई, जबकि घोड़ा मालिक घर नहीं पहुंचा.
कुएं में मिली बुजुर्ग की लाश, लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद
तेंदुआ थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाश कुएं में मिली, जिसे बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं.
रीवा: शादी से ठीक 15 दिन पहले जंगल में मिला युवती का जला शव
एक मई को सुगर सिंह ने तेंदुआ थाने में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि 30 तारीख को उसके पिता खरई गए थे, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटे. हालांकि घोड़ा राजगढ़ गऊ शाला के पास मिला, लेकिन पिता का कोई अता-पता नहीं चला. जब उनकी कोई खबर न मिली, तो परिजन और रिश्तेदार खरई पहुंच गए, जहां उन्होंने शादी वाले घर में कुछ देर उत्पात मचाया. घटना बढ़ता देख कोलारास एसडीओपी अमरनाथ वर्मा सहित तेंदुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले को काबू किया. इस बीच भूरा यादव की लाश एक सूखे कुएं में मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर सात संदिग्ध लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं.