शिवपुरी।उत्तराखंड हादसे में लापता हुए शिवपुरी के चार युवकों में से एक के शव मिलने की सूचना सोमवार रात आई. शव की पहचान नरवर निवासी सोनू लोधी पुत्र सिकंदर सिंह उम्र 26 के रूप में हुई है. लापता हुए चारों युवकों के परिजन 8 फरवरी को उत्तराखंड के तपोवन रवाना हुए थे. जब पांच दिनों तक चारों युवकों की कोई खबर नहीं मिली तो वे शनिवार को ही तपोवन से शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे और रविवार को ही वापस आए. इतने में रात में ही सोनू के शव मिलने की जानकारी आई.
शिवपुरी आपदा में लापता चार युवक, घर लौटने की आस लगाए बैठे परिजन