शिवपुरी।कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार का है, जब युवक अपने मवेशी को चराने गया था. युवक के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, जिसमें पता चला कि युवक तालाब के पास देखा गया था.,जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.
मवेशी चराने गए युवक का तालाब में मिला शव, एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू - इंदार थाना क्षेत्र
कोलारस के इंदार थाना क्षेत्र में मवेशी चराने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. युवक के शव को पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है. पढ़िए पूरी खबर..
युवक का तालाब में मिला शव
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक की लाश को तालाब से बाहर निकाला है. बताया गया है कि जब ओडला के पठार पर युवक मवेशियों चराने गया था, तभी उसे एक तालाब दिखा. इसके बाद वो अपने साथी को तालाब में नहाने का कहकर चला गया और जब शाम को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर की.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरफ की टीम की मदद से युवक के शव को रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.