शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के बदरवास में कूनो नदी पर डैम बनाये जाने के लिए, तकनीकी सर्वे के लिये वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बात की जानकारी कोलारस विधायक रघुवंशी ने दी है, पिछले दिनों उन्होंने फेसबुक के जरिए से 28 अगस्त को जानकारी दी थी कि कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र में कूनो नदी पर एक बड़ा डैम बनाने के लिए वह चार साल से प्रयास कर रहे हैं.
डैम का प्रारंभिक सर्वे हो चुका है, प्रारंभिक सर्वे के बाद टेक्निकल सर्वे के लिए वित्तीय स्वीकृति की आवश्यकता थी. जिसके बाद 11-08-20 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलकर टेक्निकल सर्वे(DPR) बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति के निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिए. जिसके बाद 25 अगस्त को 1 करोड़ 14 लाख 59 हजार रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, साथ ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी प्रचलन में है.