मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कूनो नदी पर डैम बनने से पहले होगा तकनीकी सर्वे, मिली वित्तीय स्वीकृति

शिवपुरी जिले के बदरवास में कूनो नदी पर डैम बनाये जाने को लेकर तकनीकी सर्वे के लिए वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके बाद कोलारस विधायक ने मुख्यमंत्री को धन्यावाद कहा है.

Chief Minister issues financial approval for dam construction on Kuno river
कूनो नदी पर डैम बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने किए वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी

By

Published : Sep 15, 2020, 7:47 AM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के बदरवास में कूनो नदी पर डैम बनाये जाने के लिए, तकनीकी सर्वे के लिये वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बात की जानकारी कोलारस विधायक रघुवंशी ने दी है, पिछले दिनों उन्होंने फेसबुक के जरिए से 28 अगस्त को जानकारी दी थी कि कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र में कूनो नदी पर एक बड़ा डैम बनाने के लिए वह चार साल से प्रयास कर रहे हैं.

डैम का प्रारंभिक सर्वे हो चुका है, प्रारंभिक सर्वे के बाद टेक्निकल सर्वे के लिए वित्तीय स्वीकृति की आवश्यकता थी. जिसके बाद 11-08-20 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलकर टेक्निकल सर्वे(DPR) बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति के निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिए. जिसके बाद 25 अगस्त को 1 करोड़ 14 लाख 59 हजार रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, साथ ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी प्रचलन में है.

कोलारस विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया और कहा, अब अगला चरण (DPR) बनाने सर्वे के लिए प्रक्रिया होनी है, जो एक-दो हफ्ते में हो जाएगी और उसके बाद तकनीकी सर्वे शुरु होगा. जिसमें डैम की लागत, पानी भरने की क्षमता और किस क्षेत्र में कितनी भूमि सिंचित होगी इसका सही अनुमान लगेगा.

विधायक ने बताया कि किसानों को प्रारंभिक सर्वे में बहुत ही शुभ संकेत मिले हैं. लाखों बीघा जमीन कोलारस, शिवपुरी, पोहरी विंधानसभा और श्योपुर जिले की सिंचित हो सकेगी. उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस काम में सफलता मिले और क्षेत्र सिंचित हो सके, वहीं किसानों की आय सिंचित खेती से ही बढ़ेगी और क्षेत्र संपन्न होगा और किसानों को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना होगा, जिससे अन्नदाताओं की आय बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details